https://www.profitableratecpm.com/k8bug8jptn?key=965b36f411de7fc34d9fa4e3ea16d79b

ट्रंप की क्षेत्रीय यात्रा संपन्न होने के बाद गाजा पर गिरी गाज, इजरायली हमलों में कम से कम 82 लोगों की मौत


गाजा पर इजरायली हमला (फाइल फोटो)
Image Source : AP
गाजा पर इजरायली हमला (फाइल फोटो)

गाजाः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की क्षेत्रीय यात्रा शुक्रवार को संपन्न हो गई। एपी की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को गाज़ा पट्टी में इज़रायल द्वारा किए गए ताज़ा हवाई हमलों में कम से कम 82 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है। मृतकों में सात बच्चे और कई महिलाएं शामिल हैं। यह हमला शुजाईया और अल-तुफा इलाकों में हुआ, जहां इज़रायली वायुसेना ने आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाकर बमबारी की। हमलों के बाद इलाके में अफरा-तफरी और तबाही का माहौल है। कई घायल स्थानीय अस्पतालों में भर्ती हैं और राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है।

गाज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि मारे गए लोगों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हमला जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया। हालांकि, इज़रायल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उसका निशाना हमास के आतंकी ठिकाने थे और नागरिकों की मौत अनजाने में हुई है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब गाज़ा में लंबे समय से चला आ रहा संघर्ष और तेज हो गया है।

यूएन ने की हमले की निंदा

 संयुक्त राष्ट्र और कई अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और संघर्ष को तुरंत रोकने की मांग की है। गाज़ा में लगातार हो रहे हमलों ने एक गंभीर मानवीय संकट को जन्म दिया है। खाने-पीने की चीजों, दवाओं और बिजली की भारी किल्लत के बीच आम लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। ताज़ा हमला इस संकट को और गहरा करने वाला साबित हुआ है। संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और ओआईसी समेत कई वैश्विक संस्थाओं ने स्थायी युद्धविराम और राजनयिक समाधान की अपील की है। लेकिन ज़मीनी हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। (एपी)

Latest World News




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

https://couphaithuph.net/act/files/tag.min.js?z=9321822